You are here
Home > breaking news > 6 सालों में 1150 माफियाओं पर कसा शिकंजा, 21 अरब की संपत्ति जब्त

6 सालों में 1150 माफियाओं पर कसा शिकंजा, 21 अरब की संपत्ति जब्त

Share This:

6

naresh tomar लखनऊ ::- उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ लगातार सरकार के कसते शिकंजे के परिणाम अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताए हैं.

प्रशांत कुमार ने इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 6 सालों में करीब 20 अरब 95 करोड़ 64 लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की है.

ये संपत्ति मार्च 2017 से मार्च 2022 के बीच जब्त की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान 1150 माफियाओं को चिन्हित किया गया और उन पर सख्त कार्रवाई पुलिस ने की है। प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2022 की ही बात की जाए तो शासन ने 50 और पुलिस मुख्यालय ने 12 माफियाओं को चिन्हित किया और इस दौरान सभी 62 माफियाओं और उनके गैंग के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

वहीं पुलिस ने मार्च से मई के बीच कुल 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं इस दौरान अपराध से अर्जित 6 अरब 61 करोड़ 78 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की गई.

इस दौरान चौंकाने वाली बात ये थी कि अकेले मेरठ जोन से ही 2 अरब 32 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार कुख्यात माफियाओं और उनके गैंग पर शिकंजा कस रही है और उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Top