You are here
Home > जुर्म > दिल्ली और एन आर सी के लोगो के परेशानी आयी सामने,जे एन यू के प्रदर्शनकारी छात्रों पर चलाई गोली,भारत माता के लगाये नारे 

दिल्ली और एन आर सी के लोगो के परेशानी आयी सामने,जे एन यू के प्रदर्शनकारी छात्रों पर चलाई गोली,भारत माता के लगाये नारे 

Share This:

गौतम बुध नगर का रहने वाला एक शख्स अचानक अपनी पिस्टल लेकर लहराता हुआ जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की ओर चल दिया

जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाने के लिए एक मार्च निकाला कुछ कदम चलने के बाद गौतम बुध नगर का रहने वाला एक शख्स अचानक अपनी पिस्टल लेकर लहराता हुआ जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की ओर चल दिया इतना ही नहीं उसने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फायर भी कर डाला जिसमें जामिया मिलिया का मास कम्युनिकेशन का एक छात्र शादाब गोली लगने से घायल हो गया उसके बाद घायल छात्र को नजदीक के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती करा दिया जिस शख्स ने जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों पर गोली चलाई उसको कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया और पदाधिकारी होली फैमिली हॉस्पिटल के सामने सड़क के बीचो बीच बैठ गए और और प्रधान कार्यों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की साथी केंद्र में मोदी सरकार के खिलाड़ी नारेबाजी की

आखिर क्यों गौतम बुध नगर के जेवर के रहने वाले गोपाल ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र जो एनआरसी का विरोध कर रहे थे उन पर क्यों गोली चलाई

अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों गौतम बुध नगर के जेवर के रहने वाले गोपाल ने सबके सामने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र जो एनआरसी का विरोध कर रहे थे उन पर क्यों गोली चलाई लगभग 2 महीने से साइन बाग सहित पूरी दिल्ली में एनआरसी को लेकर रोजाना प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली वालों को परेशान किया जाता है। गौतम बुध नगर से दिल्ली के लिए जो रास्ता मात्र 10 मिनट का है.उसके लिए गौतम बुध नगर के लोगों को सैकड़ों की संख्या में अपने काम से दिल्ली जाना पड़ता है और यह रास्ता वेट 2 से 3 घंटे में अपने दिल्ली अपने काम के लिए पहुंचते हैं. ऐसा ही नजारा जामिया में आपको देखने को मिल जाएगा ऐसा ही नजारा आपको जेएनयू में अंदर मिल जाएगा ऐसा ही नजारा आपको सीलमपुर में मिल जाएगा ऐसे ही नजारा आपको दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी मिल जाएगा । दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने काम के सिलसिले से लाखों की संख्या में दिल्ली आते हैं. और कुछ तो रोजाना अपने काम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचते हैं .अब उनको इन परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है कहीं ना कहीं उसी गुस्से का इज़हार आज जामिया मिलिया के जो छात्र एनआरसी को लेकर पर्धन कर रहे थे. उनके सामने गौतम बुध नगर के रहने वाले गोपाल नाम के लड़के ने सबके सामने जाहिर कर दिया. हां कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी बात का जरिया नहीं तलाश पाते लेकिन दिल्ली और दिल्ली के आसपास के आने वाले बहुत ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति आज ऐसी है जिनको घंटों सड़क पर बितानी पड़ती है

हिन्द न्यूज़ इस घटना को समाज के लिए अच्छा नहीं मानता  यह सारसर गलत हे — artcle — naresh tomar

Leave a Reply

Top