You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुलायम सिंह की बहू ,एनआरसी और सीसीए के पक्ष लेकर मैदान में उतरी 

मुलायम सिंह की बहू ,एनआरसी और सीसीए के पक्ष लेकर मैदान में उतरी 

Share This:

Naresh Tomar— अपर्णा यादव के अनुसार देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी आना बहुत ही आवश्यक है. साथ ही इस पर समाजवादी पार्टी को भी अपने स्टैंड के बारे में सोचना चाहिए। मैं बिल्कुल एनआरसी और सीसीए के पक्ष  में खड़ी हुई क्योंकि जो बातें इस कानून में है. वह देश हित में होगी और जो लोग भारत के हैं. उनको सीसीए और एनआरसी से कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस कानून में यह जानकारी है कि कितने लोग देश के बाहर से घुसपैठ कर रहे हैं. और कितने लोग अवैध  रूप से इस देश में रहते हे।  सभी को मालूम होना चाहिए वह कौन है कहां से आए हैं ,और क्या कर रहे हैं. देश की सभी पार्टियों से कहना चाहूंगी इस पर किसी तरह की कोई सियासत ना करें। जो लोग इस बिल को लेकर नकारात्मक सोच रखते हैं और जो आज आप लोग नकारात्मक है. वही इसके बिल के  खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।में उनको बतना चाहती हु की यह बिल इस देश के किसी भी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध के खिलाफ नहीं है. इस बिल में ना तो कोई ऐसा प्रावधान है. जिसमें मुसलमानों को देश से बाहर करने की बात कही गई हो या इस देश के नागरिकों से मुसलमानों को अलग करने की बात कही गई हो। अगर हमें लाइन में खड़े होने से कोई दिक्कत है तो ऐसे लोगों को यह भी सोचना चाहिए।  किस तरह हमारे देश के जवान 24 घंटे तपती धूप शीतलहर व के साथ में देश की सरहद पर खड़े होकर इस देश के सभी नागरिकों की रक्षा करते हैं. और हम नागरिकता बिल के लिए लाइन में नहीं लग सकते। जो लोग इसके खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। इस बिल पर जब ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं। तो इस मामले पर किसी तरह की अनावश्यक बहस क्यों की जा रही है. और साथ ही ऐसे लोग देश में अराजकता जैसा माहौल क्यों बना रहे हैं. सभी देशवासियों को सीसीए और एनआरसी जैसे कानून का स्वागत करना चाहिए

Leave a Reply

Top