You are here
Home > breaking news > बच्चों सहित महिला ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

बच्चों सहित महिला ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय सोनबरसा मौजा के एक कुएं से एक 35 वर्षीया महिला व दो बच्चों का शव मंगलवार को कुएं से बैरिया पुलिस द्वारा बरामद करने के बाद विवाहिता के भाई ने बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है।पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है।वही घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतो को आवश्यक कार्यवायी का आदेश दिया है।पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतित होता है कि कुएं के पास मोबाइल व चप्पल का मिलना आत्महत्या दर्शता है लेकिन जब तक पोस्टर्माटम रिपोर्ट नही आती तब तक कुछ कहा नही जा सकता।
बता दे कि मंगलवार दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला निवासी पूजा वर्मा (35) पत्नी प्रेम वर्मा व आठ वर्षीय पुत्र बजरंगी व 10 वर्षीया पुत्री संस्कृति की का शव कुएं से पुलिस ने बरामद किया था।उधर विवाहिता के भाई दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझवलिया निवासी राम पूजन वर्मा ने पुलिस को तहरीर दिया है कि मेरे बहनोई,व उसका भाई और उसकी सास अक्सर मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे।हमेशा मारपीट करते रहते थे।इस सम्बन्ध मे कई बार पचांयत हो चुकि है।पीछले शनिवार को भी घर पर झगड़ा हुआ था।तबसे हमारी बहन व भांजे,भांजी गायब थे।तीनों के हत्या के लिए बहनोई जिम्मेदार है।एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है।जांचोपरान्त मामला दर्ज किया जायेगा।प्रेम वर्मा भी हिरासत मे है उससे पूछ्ताक्ष हो रही है।

Leave a Reply

Top