You are here
Home > breaking news > लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) बिल पास, वहीं बीजेपी के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने दिया त्याग पत्र

लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) बिल पास, वहीं बीजेपी के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने दिया त्याग पत्र

लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) बिल पास, वहीं बीजेपी के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने दिया त्याग पत्र

Share This:

लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी
के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने इसके विरोध में मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया । इस विधेयक के विरोध में बोरा पहले ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्होंने भाजपा छोड़ी है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना त्यागपत्र सौंपा है। इस विधेयक के विरोध में बोरा पहले ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्होंने इसके विरोध में भाजपा छोड़ी है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना त्यागपत्र सौंपा है। बोरा ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, ‘‘मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करता हूं। मैं सही अर्थों में महसूस करता हूं कि इससे असमी समाज को हानि होगी।’’ 

इससे पहले लोकसभा में विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। बिल को भाजपा ने जहां पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से विस्थापन की पीड़ा झेल रहे हिन्दू, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन एवं सिख अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बताया, वहीं कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि विधेयक में कमियां हैं और यह बांटने वाली प्रकृति का है।

Leave a Reply

Top