You are here
Home > breaking news > दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल

Share This:

वृंदावन कोतवाली इलाके के छरौरा गांव में मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद में जमकर चले लाठी डंडो के साथ भारी पथराव हुआ। घटना में एक पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। छत पर खड़े बेखोफ होकर कर रहे पथराव का ये दृश्य है बृंदावन के गांव छरौरा का। जहां काफी देर तक हमलावरों ने बेखौफ होकर जमकर पथराव किया। घटना से क्षेत्र में काफी देर चीख पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है । किस तरह मकान में मौजूद महिलाओ पर दोनों ओर से यह युवक पत्थरो की बरसात कर रहे है। मौके पर पुलिस पहुंचती उससे पहले ही हमलावर फरार हो गये। और तब तक इस घटना में 1 दर्जन से अधिक महिला व पुरूष घायल हो गये।

अब हम आपको बताते हैं झगड़े की वजह। दरअसल अद्धा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव तेहरा निवासी पूरन सिंह के अनुसार उसने छरौरा गांव में सन 2011 में एक मकान खरीदा था। मकान पर मालिकाना हक को लेकर छरौरा निवासी बल्लो व पूरण सिंह के बीच कई वर्ष तक कोर्ट में केस चला। और दो माह पूर्व कोर्ट ने फैसला पूरण सिंह के हक में दिया। पूरण सिंह का आरोप है कि मकान पर कब्जा करने की नियत से बल्लो और उसके परिजनों ने उनके मकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया। और इसी बात पर झगड़े ने बड़ा रूप लिया। विवाद में जमकर चले लाठी डंडो के साथ पथराव हुआ। इस घटना में पूरन पक्ष के 1 दर्जन से अधिक महिला व पुरुष लहूलुहान हो हो गये। थाने में मौजूद खून से लथपथ घायलों की हालत से घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। मामले में पीड़ित पूरन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। वही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हेमंत शर्मा
मथुरा

Leave a Reply

Top