You are here
Home > breaking news > सरकारी बैंक आज से पांच दिन के लिए बंद रहेंगे, आईबीए के विरोध में हड़ताल

सरकारी बैंक आज से पांच दिन के लिए बंद रहेंगे, आईबीए के विरोध में हड़ताल

सरकारी बैंक आज से पांच दिन के लिए बंद रहेंगे, आईबीए के विरोध में हड़ताल

Share This:

ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबॉक) ने केन्द्र सरकार और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के विरोध में इस
हड़ताल का आह्वान किया है. इस कारण सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा.इसके अगले दिन यानी 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने का कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहेगा. 23 दिसंबर को रविवार को कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. 24 दिसम्बर को एक दिन खुलने के बाद क्रिसमस डे पर फिर 25 को बैंकों की बंदी है. ऐसे में पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

एआईबीओसी के संयुक्त महासचिव रविंदर गुप्ता ने कहा है कि हमने वेतन-भत्ते की समीक्षा करने की मांग की है. इसके अलावा सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ हमारा विरोध है. हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) ने किया है.तीन लाख से ज्यादा बैंक कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने से पूरे देश में बैंकिंग सेवा प्रभावित होने की आशंका है. एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है. ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल की पूर्व सूचना दे दी है.बैंक अधिकारियों के चार संगठन पूरे देश में काम कर रहे हैं. जिनमें आल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबॉक), एआईबीओए, एनओबीडब्ल्यू तथा आईएनबीओसी शामिल हैं. गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में ऑयबॉक को छोड़कर किसी अन्य संगठन का कोई पदाधिकारी शामिल नहीं हुआ.

Leave a Reply

Top