You are here
Home > अन्य > महाराष्ट्र में 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

Share This:

महाराष्ट्र में करीब 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी मंगलवार को आवासीय एवं इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं की नीव रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्व निर्धारित महाराष्ट्र सरकार के राजभवन में एक पुस्तक ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ का विमोचन करेंगे। इसके अलावा पीएम मुंबई के ठाणे में मेट्रो रेलमार्ग का शिलान्यास एवं नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

परियोजनाओं के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य में 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से गरीबो के लिए 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है। ताकि प्रदेश की गरीब जनता को इसका अधिक अधिक से लाभ मिल सके। अगले पड़ाव में पीएम मोदी पुणे जाएंगे। वह वहां हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे। इस योजना का क्रियान्वयन पुणे महा नगरपालिका एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण नई मेट्रो नीति के तहत सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी से कर रहा है। प्रधानमंत्री मंगलवार रात को ही पुणे से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

Leave a Reply

Top