You are here
Home > breaking news > किसान संघ और सरकार के बीच सात मांगों पर बनी सहमति

किसान संघ और सरकार के बीच सात मांगों पर बनी सहमति

किसान संघ और सरकार के बीच सात मांगों पर बनी सहमति

Share This:

नई दिल्ली।
किसान नेताओं और राजनाथ सिंह के बीच चली बैठक खत्म। किसान संघ और सरकार के बीच सात मांगों पर सहमति बनी। सुरेश राणा ने राजनाथ सिंह के घर के बाहर हो रही बैठक खत्म होने के बाद ऐलान किया कि किसानों और सरकार के बीच 7 मुद्दों पर सहमति बनी है। अब मंत्री किसान संघ के नेताओं के साथ दिल्ली सीमा पर बैठे किसानों से मिलने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश रैना और मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी इसकी घोषणा करेंगे

शेखावत ने ये भी कहा कि किसानों की मांग पूरी करने के लिए एक कमेटी भी बनेगी।
-उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल के सामने मांग रखेंगे।
-अब किसान पुराना ट्रैक्टर चला पाएंगे।
-किसानों की खरीद तीन महीने चले।
-खेती को नरेगा से जोड़ा जाएगा।

इस समय किसान साहिबाबाद से होकर वैशाली के रास्ते कौशाम्बी से आनंद बिहार जाने वाले रास्ते से आगे बढ़ रहे हैं। किसानों के साथ महिला किसानों ने भी अपनी कमर कस ली है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों को यूपी गेट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। मौके पर आरएएफ और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसानों को गिरफ्तार करने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है।

क्या हैं किसानों की मांगे?
-स्वामीनाथन कमेटी के फार्मूले के आधार पर किसानों की आय तय हो
-किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए
-किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बिना ब्याज के लोन मिले
-देश में किसानों के लिए पेंशन योजना लागू की जाए
-14 दिन में गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
-एनसीआर में दस साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध के आदेश को वापस कराया जाए
-कामर्शियल इस्तेमाल में आने वाली चीनी का न्यूनतम मूल्य 40 रुपये किलो तय किया जाए

Leave a Reply

Top