You are here
Home > जुर्म > रुड़की: दलित युवक की हत्या बाद गाँव में तनाव,पुलिस ने किये सख्त इंतज़ाम

रुड़की: दलित युवक की हत्या बाद गाँव में तनाव,पुलिस ने किये सख्त इंतज़ाम

रुड़की: दलित युवक की हत्या बाद गाँव में तनाव,पुलिस ने किये सख्त इंतज़ाम

Share This:

रुड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र के गाँव में खेत में पानी डालने को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई | पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार  है जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं | पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए  गए तीन तमंचे और तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है | पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

यह मामला रुड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गाँव का हैं | जहाँ खेत में पानी डालने को लेकर, दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें विकास नाम के एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घम्भीर रूप से घायल हो गए |जिनको रूडकी के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं | घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके हर ठिकानों पर दबिश दी | वहीँ, पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोप में ललित पुत्र महकार, महकार पुत्र ह्दय राम, अमित पुत्र श्याम सिंह, अनिल पुत्र राजपाल को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि अन्य दो आरोपी सुनील और सोनू फरार चल रहे है। जिनकी तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई हैं और जल्द ही उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तनाव को बढता देख पुलिस ने गाँव से लेकर चौराहें तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया | साथ ही, किसी तरह कि कोई अफवाह, माहौल को ख़राब न करे, इस वजह से प्रशासन ने हरिद्वार जिले में शुक्रवार को इंटरनेट सेवायें भी बंद कर दी गई थी, जिसे रात के समय बहाल किया गया | साथ ही ख़ुफ़िया तंत्र भी सक्रिय कर दिया हैं | पुलिस ने गांव के लोगों से अपील की है कि वो गाँव में शांति बनाकर रखे। वहीँ, माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए रूडकी से हरिओम गिरी

Leave a Reply

Top