You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > नोएडा,स्वास्थ विभाग के औचक निरिक्षण में नोएडा के थाना, स्कूल और BSNL के दफ्तरो में मचा हड़कंप

नोएडा,स्वास्थ विभाग के औचक निरिक्षण में नोएडा के थाना, स्कूल और BSNL के दफ्तरो में मचा हड़कंप

Share This:

 

नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग जगह जाकर औचक निरीक्षण किया और पाया कि सरकारी दफ्तरो में ही गंदगी पाई गई जिस कारण मच्छरो के लार्वा भी मिले। मच्छरो के लार्वे से लोग बिमार भी हो सकते हैं, लेकिन अगर सरकारी दफ्तरो में ही इस तरह से गंदगी मिलेगी तो आम जनता से प्रशासन कैसे उम्मीद कर सकता हैं, कि वह शहर को साफ व स्वचछ बनाये रखे हुए है, ताकि शहर में मच्छरो से होने वाली  बीमारी न फैले। आपको बता दें कि स्वास्थ विभाग के औचक निरिक्षण में नोएडा के थाना, स्कूल और BSNL के दफ्तरो में मच्छरो के लार्वा मिले हैं। सेक्टर -20 थाने में लार्वा मिलने पर थाने के एसएचओ पर 3 हजार रुपये  का जुर्माना लगाया है। इस बारे में जब हमने जिले सीएमओ अनुराग भार्गव से बात की तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग की चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर -20 के पुलिस थाना सेक्टर- 22 नोएडा रघुनाथ गांधी स्मारक हाई स्कूँल और सेक्टर 19 मे बीएसएनएल कार्यालय में मच्छरो के लार्वा पाए गए हैं। इसके चलते से 3 हजार रुपये का जुर्माना थाना सेक्टर -20 पर लगाया गया तो वही गांधी स्मारक स्कूल के प्रिंसिपल पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगा और bsnl के महाप्रबंधक पर 5 हजार रुपये  का जुर्माना लगाया है, इन सभी स्थानों पर दवा का छिड़काव करा दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई बिमारी न फैले।

 

 

 

Leave a Reply

Top