You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > देखें वीडियो : मुरादाबाद का एक स्कूल बना नशे की पाठशाला

देखें वीडियो : मुरादाबाद का एक स्कूल बना नशे की पाठशाला

स्कूल बना नशे की पाठशाला

Share This:

मुरादाबाद जिले के एक स्कूल का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे देखकर जिले में हडकंप मच गया यकीन नहीं होता तो आप भी देखिये इस वीडियो को

ये वीडियो मुरादाबाद के सेंट पॉल स्कूल का बताया जा रहा हैं जिसमें एक छात्र क्लासरूम में सिगरेट खाली करता हुआ दिखाई देता है फिर उसके बाद उस सिगरेट में कुछ भरता हैं ये कहना तो मुश्किल हैं कि उस मे चरस भर रहा हैं या कुछ और | ये जरूर है कि जब क्लास में छात्र सिगरेट भर रहा है तो उसमें वो कुछ नशा करने के लिहाज से ही भर रहा हैं | स्कूल में शिक्षा देने के लिए होता हैं यदि वहीँ स्कूल में स्टूडेंट खुलें आम नशा करने लगे तो उस स्कूल पर सवाल उठाना लाजमी हैं |वहीँ, वीडियो को देखने के बाद अभिभावकों को अब अपने बच्चों की चिंता सता रही है | जिसको लेकर उन्होंने मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर सिविल लाइन स्थित,सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि सेंट पोल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अध्यापकों के सामने ही जनलेवा नशा करते है सब कुछ जानते हुए भी उन छात्रों पर स्कूल प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करते | जिस वीडियो को लेकर बबाल का एक कारण यह भी हैं कि यह वीडियो तब बनाया गया जब टीचर क्लास में पढ रहे हैं  फिलाल ये वीडियो कब का है इस बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता |

वहीँ, डीआईओएस प्रदीप कुमार दिवेदी ने कहा है कि इस वीडियो के संबंध में स्कूल प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गई है जैसे ही उनकी रिपोर्ट पेश होगी तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी| मुरादाबाद प्रशासन को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करानी चाहिए देश का भविष्य होने वाले बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के पीछे कौ है  जो इन्हें नशे की लत डलवा रहा है फिलहाल मुरादाबाद प्रशासन ने  जांच शुरु करा दी है ।

 

[हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान]

Leave a Reply

Top