You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > जौनपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Share This:

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के अपराधियों को पकड़ने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदवक थाना क्षेत्र की पुलिस, क्राइम ब्रांच व अन्य थानों की पुलिस ने मिलकर तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं | पुलिस ने बदमाशों के पास से 32 बोर और दो जिंदा कारतूस दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं |आपकों बता दें कि क्राइम ब्रांच मुंगरा बादशाहपुर पुलिस और चंदवक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध लुटेरों को नाजायज असलहों के साथ थाना गद्दी के पास फैक्ट्री रोड भावनपुर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया हैं | पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि वो जौनपुर व अन्य सीमावर्ती जनपदों में लूटपाट करते हैं, और गुरुवार को भी वह एक पेट्रोल पंप लूटने के इरादे से निकले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया | वहीँ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इन लोगों ने चंदवक थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यवसाई की दुकान में लूट के इरादे से घुसे थे लेकिन सफल ना होने पर हवाई फायरिंग करते हुए दहशत फैला रहे थे | इनके पीछे चंदवक पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज  गिरफ्तार किया| ये आस पास के क्षेत्रों में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और पकडे गए विशाल मिश्रा के ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है|

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय

 

Leave a Reply

Top