You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अलीगढ : आंधी-बारिश ने किया किसानों को बर्बाद

अलीगढ : आंधी-बारिश ने किया किसानों को बर्बाद

Share This:

देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाला किसान इन दिनों भगवान के प्रकोप का शिकार बन गया है, क्योंकि बीती रात को भयानक आंधी और बारिश ने अलीगढ में कई किसानों की गेहूं की फसल बिल्कुल चौपट कर दी हैं तो वहीँ आम के बाग़ में पेड़ों पर लगी बौर भी काफी तादात में झड़ गये और साथ ही छोटे-छोटे आम भी झड़ गये। बीती रात को आई आंधी और बारिश का प्रकोप इतना तेज था कि करीब दो दर्जन किसानों की खून पसीने से सींची गई गेहूं की फसल व ईख में आग तक लग गई | जिसमें अलीगढ के हरदुआगंज इलाके के किसानों की करीब 400 बीघा  जलकर नष्ट हो गई। आंधी बारिश से किसान काफी प्रभावित दिखाई दिये। किसान बहुत ही बेवस नजर आ रहा है और अब सरकार की ओर कुछ सहूलियत के बतौर मुआवजे की आस लगा रहा है।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए अलीगढ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top